किसी गैसीय यौगिक $A$ की अर्धआयु $240\,s$ है जब प्रारम्भिक गैस दाब $500\,Torr$ था। जब दाब $250\,Torr$ था तो अर्ध आयु को $4.0$ मिनट पाया गया था। अभिक्रिया की कोटि है ....... (निकटतम पूर्णांक में)
$4$
$3$
$2$
$1$
अभिक्रिया की कोटि का मान हो सकता है
जब अभिक्रिया अग्र दिशा में चल रही है
$C{H_3}COOC{H_3} + {H_2}O\xrightarrow{{{H^ + }}}$$C{H_3}COOH + C{H_3}OH$ अभिक्रिया के लिये अभिक्रिया के प्रक्रम की प्रगति का अनुगमन करते हैं
ताप का वेग स्थिरांक पर क्या प्रभाव होगा?
किसी गैसीय अभिक्रिया की दर निम्न पद द्वारा दी जाती है $K\,[A]\,[B]$ यदि अभिक्रिया पात्र का आयतन इसके प्रारम्भिक आयतन से अचानक $\frac{1}{4}$ भाग कम कर दिया जाता है तो वास्तविक दर के सम्बन्ध में अभिक्रिया दर का मान होगा