अभिक्रिया $A +2 B \rightarrow C$ का दर समीकरण है
दर $= k [ A ][ B ]$
$A$ की सांद्रता स्थिर रखते हुए $B$ की सांद्रता दुगुनी करने पर वेग का मान क्या होगा ?
आधा रह जाएगा
समान रहेगा
दुगुना हो जाएगा
चार गुना हो जाएगा
यदि अभिकर्मक $ 'A'$ की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया का वेग चार गुना एवं $'A' $ की सान्द्रता को तीन गुना करने पर दर $9$ गुनी हो जाती है, तो दर समानुपातिक है
किसी अभिक्रिया का अर्द्ध-आयुकाल, अभिक्रिया की प्रारंभिक सांद्रता के घन के व्युत्क्रमानुपाती पाया जाता है, तो अभिक्रिया की कोटि होगी
दी गई अभिक्रिया के लिये ${t_{1/2}} = \frac{1}{{Ka}}$ है तो अभिक्रिया की कोटि होगी
अभिक्रिया $2{N_2}{O_5}$ $\rightleftharpoons$ $2N{O_2} + {O_2}$ प्रथम कोटि बलगतिकी का अनुगमन करती है तो अभिक्रिया की आण्विकता है
एक अभिक्रिया जिसमें दो विभिन्न अभिकारक अंतर्निहित हैं