एक मॉडल वायुयान के विंड टनल में प्रयोगिक परीक्षण में पंखो के ऊपरी तथा निचले सतहों पर बहाव की चालें क्रमशः $70 \mathrm{~ms}^{-1}$ तथा $65 \mathrm{~ms}^{-1}$ है। यदि पंख का क्षेत्रफल $2 \mathrm{~m}^2$ हो, तो पंख द्वारा लगने वाला बल . . . . . . . .  $\mathrm{N}$ है।

(दिया है: वायु का घनतव $=1.2 \mathrm{~kg} \mathrm{~m}^{-3}$ )

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $45$

  • B

    $810$

  • C

    $120$

  • D

    $456$

Similar Questions

चित्र में दिए अनुसार किसी वाटर टैंक पर विचार कीजिए। इसके अनुप्रस्थकाट का क्षेत्रफल $0.4\, m ^{2}$ है। टैंक के निचले सिरे के पास, $B$ पर कोई निकास है जिसकी अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल $1\, cm ^{2}$ है। एक $24$ किलोग्राम भार जल की ऊपरी सतह पर डाला जाता है, जब वॉटर टैंक में जल का तल निचले सिरे से $40\, cm$ ऊपर है तो $B$ से बाहर आने वाले जल का वेग $v\, ms ^{-1}$ है $v$ का मान निकटतम पूर्णांक में ज्ञात कीजिये। [g का मान $10 \,ms ^{-2}$ लीजिए ।]

  • [JEE MAIN 2021]

किसी बन्द नल से जुड़े हुए मैनोमीटर का पाठ्यांक $4.5 \times {10^5}$ पास्कल है। जब नल को खोल दिया जाता है, तब मैनोमीटर का पाठ्यांक गिरकर $4 \times {10^5}$ पास्कल हो जाता है। जल के प्रवाह का वेग .........  $m{s^{ - 1}}$ है

हवा में उड़ते हुये वायुयान का भार सन्तुलित होता है

किस वेग पर जल की धारा का वेग शीर्ष, पारे के $40 cm $ स्तम्भ के दाब के तुल्य .......... $cm/sec$  होगा

संलग्न चित्र में, क्षैतिज नली में द्रव प्रवाहित हो रहा है। नली के खण्ड $A, B$  तथा $  C$  की त्रिज्याएँ क्रमश: $2 cm, 1 cm $ व $ 2 cm $ हैं। यह कहा जा सकता है कि