यदि सान्द्रण को मोल प्रति लीटर में व्यक्त करते हैं तो प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिये दर स्थिरांक की इकाई है
मोल लीटर$^{-1}$ सेकण्ड$^{-1}$
मोल लीटर$^{ - 1}$
सेकण्ड${^{ - 1}}$
मोल$^{ - 1}$लीटर$^{ - 1}$ सेकण्ड$^{ - 1}$
किसी गैसीय यौगिक $A$ की अर्धआयु $240\,s$ है जब प्रारम्भिक गैस दाब $500\,Torr$ था। जब दाब $250\,Torr$ था तो अर्ध आयु को $4.0$ मिनट पाया गया था। अभिक्रिया की कोटि है ....... (निकटतम पूर्णांक में)
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है
अभिक्रिया $a$ $A \to x\;P$ के लिये जब $[A] = 2.2\;m\,M$ है तो दर $2.4\;m\,M\;{s^{ - 1}}$ पायी गई। $A$ की सान्द्रता आधी घटाने पर दर $0.6\;m\,M\;{s^{ - 1}}$ परिवर्तित हो जाती है। $A$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि है।
अभिक्रिया जिसका दर व्यंजक $ = k{[A]^{1/2}}{[B]^{3/2}}$ है की कोटि होगी
द्वितीय कोटि की अभिक्रिया के लिये दर स्थिरांक की विमा में सम्मिलित है