द्वितीय कोटि की अभिक्रिया के लिये दर स्थिरांक की विमा में सम्मिलित है
न समय न ही सान्द्रण
केवल समय
समय एवं सान्द्रण
समय एवं सान्द्रण का वग़ॅ
निम्न में से कौन तीव्र अभिक्रिया है
अभिक्रिया :
सुक्रोज + जल $\xrightarrow{{[{H^ + }]}}$ ग्लूकोज + फ्रक्टोज के लिये दर-नियम किसके द्वारा दिया जाता है
दी गई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित आँकड़ों पर विचार कीजिए।
$2 \mathrm{HI}_{(\mathrm{g})} \rightarrow \mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{I}_{2(\mathrm{~g})}$ अभिक्रिया का क्रम है. . . . . . . |
$1$ | $2$ | $3$ | |
$\mathrm{HI}\left(\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1}\right)$ | $0.005$ | $0.01$ | $0.02$ |
Rate $\left(\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1} \mathrm{~s}-1\right)$ | $7.5 \times 10^{-4}$ | $3.0 \times 10^{-3}$ | $1.2 \times 10^{-2}$ |
अभिक्रिया $A + B \to $ उत्पाद के लिये $ 'A'$ की सान्द्रता दुगनी करने पर अभिक्रिया का वेग चार गुना पाया गया किन्तु $'B'$ की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया का वेग अपरिवर्तित रहता है, तो अभिक्रिया दर नियम है
निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।
$H _{2} O _{2}( aq )+3 I ^{-}( aq )+2 H ^{+} \rightarrow 2 H _{2} O ( l )+ I _{3}^{-} \quad$ वेग $=k\left[ H _{2} O _{2}\right][ I ]$