यदि किसी चतुर्भुज के कोण समान्तर श्रेणी में हैं और उनका सार्वअन्तर  ${10^o}$ हो, तो चतुर्भुज के कोण होंगे

  • A

    ${65^o},\,{85^o},\,{95^o},\,{105^o}$

  • B

    ${75^o},\,{85^o},\,{95^o},\,{105^o}$

  • C

    ${65^o},\,{75^o},\,{85^o},\,{95^o}$

  • D

    ${65^o},\,{95^o},\,{105^o},\,{115^o}$

Similar Questions

यदि ${a^{1/x}} = {b^{1/y}} = {c^{1/z}}$ और $a,\;b,\;c$ गुणोत्तर श्रेणी में हैं, तो $x, y$और $z$  होंगे       

  • [IIT 1969]

माना $a_1, a_2, \ldots ., a_n, \ldots$ वास्तविक संख्याओं की एक समांतर श्रेढ़ी है। यदि इस श्रेढ़ी के प्रथम पाँच पदों के योग का, प्रथम नौ पदों के योग से अनुपात $5: 17$ है तथा $110 < a_{15} < 120$ है, तो इस श्रेढ़ी के प्रथम दस पदों का योग है -

  • [JEE MAIN 2022]

माना $3,6,9,12, \ldots 78$ पदों तक तथा $5,9,13$, $17, \ldots 59$ पदों तक दो श्रेणीयाँ है। तब दोनों श्रेढ़ीयों के उभयनिप्ठ पदों का योगफल है

  • [JEE MAIN 2022]

समांतर श्रेणी  $3,7,11,15...$ के कितने पदों का योग $406$ होगा

यदि समीकरण ${x^3} - 12{x^2} + 39x - 28 = 0$ के मूल समान्तर श्रेणी में हों, तो श्रेणी का सार्वान्तर होगा