यदि $z$ एक ऐसी सम्मिश्र संख्या है कि $|z| \geq 2$ है, तो $\mid z+\frac{1}{2} \mid$ का न्यूनतम मान:
$\frac{5}{2}$ से निरंतर बड़ा है।
$\frac{3}{2}$ से निरंतर बड़ा है परन्तु $\frac{5}{2}$ से कम है।
$\frac{5}{2}$ के बराबर है।
अंतराल $(1,2)$ में स्थित है।
सम्मिश्र संख्या $\frac{{13 - 5i}}{{4 - 9i}}$का कोणांक है
माना दो सम्मिश्र संख्याओं $\mathrm{z}_1$ तथा $\mathrm{z}_2$ के लिए $z_1+z_2=5$ तथा $z_1^3+z_2^3=20+15 i$ है तो $\left|z_1^4+z_2^4\right|$ बराबर है -
$0$ का कोणांक है
सभी $\alpha \in R$ के समुच्चय, जिसके लिए $w=\frac{1+(1-8 \alpha) z}{1-z}$ सभी $z \in C$ के लिए, जो कि $|z|=1$ तथा $R e\, z \neq 1$ को संतुष्ट करते हैं, मात्र एक काल्पनिक संख्या है, है
$arg\left( {\frac{{3 + i}}{{2 - i}} + \frac{{3 - i}}{{2 + i}}} \right)$ =