यदि $\frac{a}{b},\frac{b}{c},\frac{c}{a}$ हरात्मक श्रेणी में हों, तो

  • A

    ${a^2}b,\,{c^2}a,\,{b^2}c$ समान्तर श्रेणी में होंगे.

  • B

    ${a^2}b,\,{b^2}c,\,{c^2}a$ हरात्मक श्रेणी में होंगे

  • C

    ${a^2}b,\,{b^2}c,\,{c^2}a$ गुणोत्तर श्रेणी में होंगे

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

$100$ व $1000$ के बीच $9$ से विभाजित संख्याओं का योग है

समान्तर श्रेणी के तीन क्रमागत पद इस प्रकार हैं कि उनका योग $18$ तथा उनके वर्गों का योग $158$ है तब इस श्रेणी का महत्तम पद होगा

अनुक्रम में प्रत्येक के प्रथम पाँच पद लिखिये, जिनका $n$ वाँ पद दिया गया है

$a_{n}=\frac{n}{n+1}$

किसी समांतर श्रेणी के $m$ तथा $n$ पदों के योगफलों का अनुपात $m^{2}: n^{2}$ है तो दर्शाइए कि $m$ वें तथा $n$ वें पदों का अनुपात $(2 m-1):(2 n-1)$ है।

यदि $4$ पदों वाली एक समान्तर श्रेणी के प्रथम व अन्तिम पदों का योग $8$ एवं शेष दो बीच वाली संख्याओं का गुणनफल $15$ हो, तो श्रेणी की सबसे बड़ी संख्या होगी