यदि $z$ व $\omega $ दो अशून्य सम्मिश्र संख्याएँ इस प्रकार हों, कि $|z\omega |\, = 1$ तथा $arg(z) - arg(\omega ) = \frac{\pi }{2}$ हो, तब $\bar z\omega $ का मान है
$1$
$-1$
$i$
$-i$
यदि$z$ एक सम्मिश्र संख्या है, तब सदिश $z$ तथा $ - iz$ के मध्य कोण होगा
यदि $\mathrm{z}=\frac{1}{2}-2 \mathrm{i}$, के लिए $|\mathrm{z}+1|=\alpha \mathrm{z}+\beta(1+\mathrm{i}), \mathrm{i}=\sqrt{-1} $है जहाँ $ \alpha, \beta \in \mathrm{R} \text {, }$ है तो $\alpha+\beta$ बराबर है
यदि $|z - 25i| \le 15$, तब $|\max .amp(z) - \min .amp(z)| = $
माना एक सम्मिश्र संख्या $z$ इस प्रकार है कि $| z |+ z =3+ i ($ जहाँ $i =\sqrt{-1})$, तो $| z |$ बराबर है
यदि $|z|\, = 1,(z \ne - 1)$तथा $z = x + iy,$तब $\left( {\frac{{z - 1}}{{z + 1}}} \right)$=