यदि $0,1,3,5$ और $7$ अंकों द्वारा $5000$ से बड़ी चार अंकों की संख्या का यादृच्छ्धा निर्माण किया गया हो तो पाँच से भाज्य संख्या के निर्माण की क्या प्रायिकता है जब, अंकों की पुनरावृत्ति नहीं की जाए ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

When the digits are repeated

since four - digit numbers greater than $5000$ are formed, the leftmost digit is either $7$ or $5 .$

The remaining $3$ places can be filled by any of the digits $0,\,1,\,3,\,5,$ or $7$ as repetition of digits is allowed.

$\therefore$ Total number of $4\, -$ digit numbers greater than $5000=2 \times 5 \times 5 \times 5-1$

$=250-1=249$

$[$ In this case, $5000$ can not be counted; so $1 $ is subtracted $]$

A number is divisible by $5$ if the digit at its units place is either $0$ or $5$.

$\therefore$ Total number of $4 \,-$ digit numbers greater than $5000$ that are divisible by $5=$ $2 \times 5 \times 5 \times 2-1=100-1=99$

Thus, the probability of forming a number divisible by $5$ when the digits are repeated is $=$ $\frac{99}{249}=\frac{33}{83}$

Similar Questions

एक शतरंज बोर्ड (चित्र में देखें) पर दो वर्ग यादच्छया चुने गये हैं। उनकी भुजा उभयनिष्ठ होने की प्रायिकता है

  • [JEE MAIN 2021]

संख्याओं $1, 2, 3 ......100$ में से यदृच्छया दो अंक चुने जाते है तथा उन्हें आपस में गुणा कर दिया जाता है तो इस बात की प्रायिकता (दशमलव के दो अंकों तक) कि उनका गुणनफल संख्या $3$ से विभाजित हो, होगी

एक साधारण घन में $4$ फलक रिक्त हैं। एक फलक पर $2$ व दूसरे पर $3$ अंकित कर दिया जाता है, तो $5$ बार फेंकने पर योग $12$ प्राप्त करने की प्रायिकता है

दो पुरुषों व दो स्त्रियों के समूह में से दो व्यक्तियों की एक समिति का गठन करना है। प्रायिकता क्या है कि गठित समिति में एक पुरुष हो ?

एक डिब्बे में $10$ लाल, $20$ नीली व $30$ हरी गोलियाँ रखी हैं। डिब्बे से $5$ गोलियाँ यादृच्छ्या निकाली जाती हैं। प्रायिकता क्या है कि

कम से कम एक गोली हरी है ?