उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनाता है।
परखनली $'A'$ एवं $'B'$ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली $'A'$ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल $( HCl )$ तथा परखनली $'B'$ में ऐसिटिक अम्ल $\left( CH _{3} COOH \right)$ डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?
पाँच विलयनों $A , B , C , D ,$ व $E$ की जब सार्वत्रिक सूचक से जाँच की जाती है तो $pH$ के मान क्रमश: $4,1,11,7$ एवं $9$ प्राप्त होते हैं। कौन सा विलयन:
$(a)$ उदासीन है?
$(b)$ प्रबल क्षारीय है?
$(c)$ प्रबल अम्लीय है?
$(d)$ दुर्बल अम्लीय है?
$(e)$ दुर्बल क्षारीय है?
$pH$ के मानों को हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
आपके पास दो विलयन $'A'$ एवं $'B'$ हैं। विलयन $'A'$ के $pH$ का मान $6$ है एवं विलयन $'B'$ के $pH$ का मान $8$ है। किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता अधिक है? इनमें से कौन अम्लीय है तथा कौन क्षारकीय?
क्या क्षारकीय विलयन में $H ^{+}( aq )$ आयन होते हैं? अगर हाँ, तो यह क्षारकीय क्यों होते हैं?