एक ऐसे बहुपद का उदाहरण दीजिए, जो
$(i)$ घात $1$ का एक एकपदी है।
$(ii)$ घात $20$ का एक द्विपद है।
$(iii)$ घात $2$ का एक त्रिपद है।
We know that a polynomial having only one term is called a monomial, a polynomial having only two terms is called binomial, a polynomial having only three terms is called a trinomial.
$(i)$ $3 x$ is monomial of degree $1 .$
$(ii)$ $x^{20}-7$ is a binomial of degree $20 .$
$(iii)$ $5 x^{2}+3 x-1$ is a trinomial of degree $2 .$
गुणनखंड कीजिए
$2 x^{3}-3 x^{2}-17 x+30$
निम्नलिखित में से कौन से व्यंजक बहुपद हैं ? अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।
$\frac{1}{2 x}$
यदि सभी $x$ के लिए, $x^{2}+k x+6=(x+2)(x+3)$ है, तो $k$ का मान है
घनों को ज्ञात किए बिना $(x-y)^{3}+(y-z)^{3}+(z-x)^{3}$ के गुणनखंडन कीजिए।
घनों का वास्तविक रूप से परिकलन किए बिना निम्नलिखित का मान ज्ञात कीजिए
$(0.2)^{3}-(0.3)^{3}+(0.1)^{3}$