निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।

$C _{2} H _{5} Cl ( g ) \rightarrow C _{2} H _{4}( g )+ HCl ( g ) \quad$ वेग $=k\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(iv)$ Given rate $=k\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]$ Therefore, order of the reaction $=1$

Dimension of $k=\frac{\text { Rate }}{\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]}$

$=\frac{\operatorname{mol}\, L ^{-1} \,s ^{-1}}{ mol \,L ^{-1}}$

$= s ^{-1}$

Similar Questions

किसी अभिक्रिया का अर्द्ध-आयुकाल, अभिक्रिया की प्रारंभिक सांद्रता के घन के व्युत्क्रमानुपाती पाया जाता है, तो अभिक्रिया की कोटि होगी

एक अभिक्रिया जिसमें दो विभिन्न अभिकारक अंतर्निहित हैं

  • [AIEEE 2005]

एक काल्पनिक अभिक्रिया $X _{2}+ Y _{2} \rightarrow 2 XY$ की क्रियाविधि नीचे दी गई है

$(i)$ $X _{2} \rightarrow X + X ($ द्रुत $)$

$(ii)$ $X + Y _{2} \rightleftharpoons XY + Y$ (धीमी)

$(iii)$ $X + Y \rightarrow XY$ (द्रुत)

अभिक्रिया की समग्र (कुल) कोटि होगी

  • [NEET 2017]

निम्न में से कौनसा कथन गलत है

अभिक्रिया $2 \mathrm{NO}+\mathrm{Br}_2 \rightarrow 2 \mathrm{NOBr}$

नीचे दी गए क्रियाविधि के साथ सम्पादित होती है:

$\mathrm{NO}+\mathrm{Br}_2 \rightarrow \mathrm{NOBr}_2 \text { (fast) }$

$\mathrm{NOBr}_2+\mathrm{NO} \rightarrow 2 \mathrm{NOBr} \text { (slow) }$

अभिक्रिया की कुल कोटि है:

  • [JEE MAIN 2023]