निम्न में से कौनसा कथन गलत है

  • A

    तृतीय कोटि की अभिक्रिया का अर्द्ध आयुकाल अभिकारकों की प्रारम्भिक सान्द्रता के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है

  • B

    अभिकारकों की आण्विकता शून्य या प्रभाजी हो सकती है

  • C

    प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिये ${t_{1/2}} = \frac{{0.693}}{K}$

  • D

    शून्य कोटि की अभिक्रिया की दर अभिकारकों की प्रारम्भिक सान्द्रता पर निर्भर नहीं करती है

Similar Questions

$A$ तथा $B$ के मध्य अभिक्रिया $A$ के प्रति प्रथम तथा $B$ के प्रति शून्य कोटि की है। निम्न तालिका में रिक्त स्थान भरिए।

प्रयोग $[ A ] / mol\, ^{-1}$ $[ B ] / mol\, ^{-1}$ प्रारंभिक वेग $/$ $mol$ $L^{-1}$ $min$ $^{-1}$
$I$ $0.1$ $0.1$ $2.0 \times 10^{-2}$
$II$ - $0.2$ $4.0 \times 10^{-2}$
$III$ $0.4$ $0.4$ -
$IV$ - $0.2$ $2.0 \times 10^{-2}$

$A$ और $B$ के मध्य अभिक्रिया में $A$ और $B$ की विभिन्न प्रारंभिक सांद्रताओं के लिए प्रारंभिक वेग $\left(r_{0}\right)$ नीचे दिए गए हैं।

$A$ और $B$ के प्रति अभिक्रिया की कोटि क्या है?

$A/mol\,\,{L^{ - 1}}$ $0.20$ $0.20$ $0.40$
$B/mol\,\,{L^{ - 1}}$ $0.30$ $0.10$ $0.05$
${r_0}/mol\,\,{L^{ - 1}}\,\,{s^{ - 1}}$ $5.07 \times 10^{-5}$ $5.07 \times 10^{-5}$ $1.43 \times 10^{-4}$

$A$ एवं $B$ के बीच अभिक्रिया की दर $100 $ गुना बढ़ जाती है जब $A$ का सान्द्रण $10$  गुना बढ़ा देते हैं तो $A$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि है

अभिक्रिया $2A + {B_2} \to 2AB$ के लिये प्रायोगिक आँकड़े हैं

Exp.

$[A]_0$

$[B]_0$

Rate (mole $s^{-1}$)

$(1)$

$0.50$

$0.50$

$1.6 \times {10^{ - 4}}$

$(2)$

$0.50$

$1.00$

$3.2 \times {10^{ - 4}}$

$(3)$

$1.00$

$1.00$

$3.2 \times {10^4}$

ऊपर दिये गये आँकड़ों के लिये दर समीकरण है

  • [AIPMT 1997]

अधिशोषण के कारण टंगस्टन की सतह पर गैस के बनने में अभिक्रिया की कोटि है

  • [AIEEE 2002]