अभिक्रिया $2NO(g) + {O_2}(g) \to 2N{O_2}(g)$ का एकाएक दाब बढ़ाकर इसका आयतन आधा कर दिया जाता है यदि अभिक्रिया ${O_2}$ के सापेक्ष प्रथम कोटि तथा $NO$ के सापेक्ष द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है तो अभिक्रिया का वेग होगा

  • [AIEEE 2003]
  • A

    प्रारम्भिक मान का $\frac{1}{4}$ भाग कम होगा

  • B

    प्रारम्भिक मान का $\frac{1}{8}$ भाग कम होगा

  • C

    प्रारम्भिक मान का $8$ गुना बढ़ेगा

  • D

    प्रारम्भिक मान का  $4 $ गुना बढ़ेगा

Similar Questions

पदार्थो $ A$  तथा   $ B $ के बीच अभिक्रिया के लिये दर नियम इस  समीकरण द्वारा निरुपित है, दर $ = k{[A]^n}{[B]^m}$ $A$ की सान्द्रता को दुगना तथा $ B$ की सान्द्रता को आधा करने पर प्राप्त दर का अभिक्रिया की प्रारम्भिक दर से अनुपात होगा

  • [AIEEE 2003]

अभिक्रिया ${H_2} + {I_2} \to 2HI$ के लिये दर स्थिरांक $ 49$  है तब अभिक्रिया $2HI \to {H_2} + {I_2}$ के लिये दर स्थिरांक है

यदि अभिक्रिया वेग, दर स्थिरांक के समान हो तो अभिक्रिया की कोटि होगी

  • [AIPMT 2003]

अभिक्रिया की कोटि का मान हो सकता है

$A \to B$ का रुपांतरण द्वितीय कोटि गतिज के अन्तर्गत होता है। $ A$  की सान्द्रता दुगनी करने से $B$ के उत्पादन की दर कितनी बढ़ेगी