अभिक्रिया की कोटि का मान हो सकता है
धनात्मक मान
पूर्ण संख्या मान
भिन्नात्मक मान
ये सभी
अभिक्रिया ${H_2} + C{l_2}\xrightarrow{{Sunlight}}2HCl$ जल पर सम्पन्न होती है, अभिक्रिया की कोटि है
एन्जाइम उत्प्रेरित अभिक्रिया के वेग का सबस्ट्रेट की सान्द्रता के साथ परिवर्तन को जो ग्राफ सही रूप से दर्शाता है, वह है-
अभिक्रिया $2 A + B \rightarrow A _{2} B $ के लिए वेग $=k[ A ][ B ]^{2}$ यहाँ $k$ का मान $=2.0 \times 10^{-6} \,mol ^{-2}\, L ^{2} \,s ^{-1}$ है। प्रारंभिक वेग की गणना कीजिए; जब $[ A ]=0.1 \,mol \,L ^{-1}$ एवं $[ B ]=0.2\, mol \,L ^{-1}$ हो तथा अभिक्रिया वेग की गणना कीजिए; जब $[ A ]$ घट कर $0.06 \,mol\, L ^{-1}$ रह जाए।
अभिक्रिया $2 N _{2} O _{5} \rightarrow 4 NO _{2}+ O _{2}$ की दर को तीन तरह से लिख सकते हैं।
$\frac{-d[N_2O_5 ]}{dt} = k[N_2O_5]$
$\frac{d[NO_2 ]}{dt} = k'[N_2O_5]\,;$
$\frac{d[O_2 ]}{dt} = k"[N_2O_5]$
$k$ तथा $k'$ एवं $k$ तथा $k ^{\prime \prime}$ के बीच सम्बंध हैं।
दी गई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित आँकड़ों पर विचार कीजिए।
$2 \mathrm{HI}_{(\mathrm{g})} \rightarrow \mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{I}_{2(\mathrm{~g})}$ अभिक्रिया का क्रम है. . . . . . . |
$1$ | $2$ | $3$ | |
$\mathrm{HI}\left(\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1}\right)$ | $0.005$ | $0.01$ | $0.02$ |
Rate $\left(\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1} \mathrm{~s}-1\right)$ | $7.5 \times 10^{-4}$ | $3.0 \times 10^{-3}$ | $1.2 \times 10^{-2}$ |