निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में बहुपद का शून्यक ज्ञात कीजिए

$p(x)=x+5$

  • A

    $0$

  • B

    $-5$

  • C

    $5$

  • D

    $4$

Similar Questions

सत्यापित कीजिए कि दिखाए गए मान निम्नलिखित स्थितियों में संगत बहुपद के शून्यक हैं

$p(x)=3 x+1 ; x=-\frac{1}{3}$

बताइए कि निम्नलिखित बहुपदों में से किस बहुपद का एक गुणनखंड $x+1$ है।

$x^{3}-x^{2}-(2+\sqrt{2}) x+\sqrt{2}$

निम्नलिखित घनों को प्रसारित रूप में लिखिए

$\left[x-\frac{2}{3} y\right]^{3}$

मध्य पद को विभक्त करके तथा गुणनखंड प्रमेय का प्रयोग करके $6 x^{2}+17 x+5$ का गुणनखंडन कीजिए।

नीचे दिए गए आयतों, जिनमें उनके क्षेत्रफल दिए गए हैं , में से प्रत्येक की लंबाई और चौड़ाई के लिए संभव व्यंजक दीजिए

क्षेत्रफल $: 35 y^{2}+13 y-12$