चित्र $(a)$ में $k$ बल-स्थिरांक की किसी कमानी के एक सिरे को किसी दृढ़ आधार से जकड़ा तथा दूसरे मुक्त सिरे से एक द्रव्यमान $m$ जुड़ा दर्शाया गया है । कमानी के मुक्त सिरे पर बल $F$ आरोपित करने से कमानी तन जाती है । चित्र $(b)$ में उसी कमानी के दोनों मुक्त सिरों से द्रव्यमान $m$ जुड़ा दर्शाया गया है । कमानी के दोनों सिरों को चित्र में समान बल $F$ द्वारा तानित किया गया है ।

$(a)$ दोनों प्रकरणों में कमानी का अधिकतम विस्तार क्या है ?

$(b)$ यदि $(a)$ का द्रव्यमान तथा $(b)$ के दोनों द्रव्यमानों को मुक्त छोड़ दिया जाए, तो प्रत्येक प्रकरण में दोलन का आवर्तकाल ज्ञात कीजिए ।

895-23

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

For the one block system:

When a force $F$, is applied to the free end of the spring, an extension $l$, is produced. For the maximum extension, it can be written as:

$F=k l$

Where, $k$ is the spring constant

$I=\frac{F}{k}$

Hence, the maximum extension produced in the spring,

For the two block system:

The displacement ( $x$ ) produced in this case is

$x=\frac{l}{2}$

Net force, $F=+2 k x=2 k \frac{l}{2}$

$\therefore l=\frac{F}{k}$

For the one block system:

For mass ( $m$ ) of the block, force is written as:

$F=m a=m \frac{d^{2} x}{d t^{2}}$

Where, $x$ is the displacement of the block in time $t$ $\therefore m \frac{d^{2} x}{d t^{2}}=-k x$

It is negative because the direction of elastic force is opposite to the direction of displacement. $\frac{d^{2} x}{d t^{2}}=-\left(\frac{k}{m}\right) x=-\omega^{2} x$

Where, $\omega^{2}=\frac{k}{m}$

$\omega=\sqrt{\frac{k}{m}}$

Where, $\omega$ is angular frequency of the oscillation

$\therefore$ Time period of the oscillation, $T=\frac{2 \pi}{\omega}$

$=\frac{2 \pi}{\sqrt{\frac{k}{m}}}=2 \pi \sqrt{\frac{m}{k}}$

For the two block system:

$F=m \frac{d^{2} x}{d t^{2}}$

$m \frac{d^{2} x}{d t^{2}}=-2 k x$

It is negative because the direction of elastic force is opposite to the direction of displacement.

$\frac{d^{2} x}{d t^{2}}=-\left[\frac{2 k}{m}\right] x=-\omega^{2} x$

Where,

Angular frequency, $\omega=\sqrt{\frac{2 k}{m}}$

$\therefore$ Time period, $T=\frac{2 \pi}{\omega}=2 \pi \sqrt{\frac{m}{2 k}}$

Similar Questions

चित्र में दिखायी गई स्प्रिंगों के दोलन की आवृत्ति होगी

  • [AIIMS 2001]

समान द्रव्यमान $0.1\, kg$ वाली दो एक सामन गेंदे $A$ तथा $B$ दो एक समान एवं द्रव्यमान विहीन स्प्रिंगों से जुड़ी है। यह ​स्प्रिंग द्रव्यमान निकाय किसी दृढ़, चिकने वृत्तीय एवं क्षैतिज तल में स्थित पाइप में स्थित है जैसा कि दिखाया गया है। दोनों गेंदों के केन्द्र $0.06\, m$ त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर घूमते है। प्रत्येक स्प्रिंग की वास्तविक लम्बाई  $0.06\pi\, m$ एवं स्प्रिंग नियतांक $0.1\,N/m$ हैं प्रारम्भ में दोनों गेंदें व्यास $PQ$ के सापेक्ष $\theta  = \pi /6$ रेडियन कोण से विस्थपित की जाती है। मुक्त करने पर गेंद $B$ के दोलनों की आवृत्ति होगी   

किसी स्प्रिंग से लटका हुआ $m$ द्रव्यमान $2\, sec$ में एक दोलन पूर्ण करता है यदि द्रव्यमान में  $2 \,kg$ की वृद्धि कर दी जाये तो आवर्तकाल में $1\, sec$ की वृद्धि हो जाती है। द्रव्यमान $m$ है .... $kg$

  • [AIIMS 2000]

एक द्रव्यमान $m$ एक $K$ बल नियतांक तथा $l$ लम्बाई  वाली स्प्रिंग से लटकाया गया है। इस द्रव्यमान की दोलन आवृत्ति ${f_1}$ है। यदि स्प्रिंग को दो बराबर भागों में काटकार उसी द्रव्यमान को एक भाग से लटका दिया जाये, तो अब नयी आवृत्ति ${f_2}$ है। निम्न में से कौनसा सम्बन्ध सत्य है

दिए गए चित्रानुसार, $K$ और $2\,K$ स्प्रिंग स्थिरांक वाली दो स्प्रिंगें द्रव्यमान $m$ से जुड़ी हैं। यदि चित्र $(a)$ में दोलन काल $3\,s$ है, तो चित्र $(b)$ में दोलन काल $\sqrt{ x } s$. होगा। जहाँ $x$ का मान $..........$ है।

  • [JEE MAIN 2022]