इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा बढ़ाई जा सकती है यदि

  • A

    इन्हें विद्युत विभव से गिरने दिया जाये

  • B

    इन्हें चुम्बकीय क्षेत्र में गति कराया जाये

  • C

    इन्हें काफी ऊँचाई से गिरने दिया जाये

  • D

    इन्हें सीसे के गुटके से गुजारा जाये

Similar Questions

एक संकीर्ण इलेक्ट्रॉन पुँज वैद्युत क्षेत्र $E = 3 \times {10^4}volt/m$ और उसी स्थान पर आरोपित चुम्बकीय क्षेत्र $B = 2 \times {10^{ - 3}}Weber/{m^2}$ से अविचलित गुजर जाता है। इलेक्ट्रॉन गति, वैद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र तीनों परस्पर लम्बवत् हैं। इलेक्ट्रॉनों की चाल का मान है

विसर्जन नलिका में विद्युत धारा का चालन किस कारण से होता है

एक इलेक्ट्रॉन $x - $अक्ष के अनुदिश स्थिर वेग से गति कर रहा है। यदि $y - $ अक्ष के अनुदिश एक समरूप विद्युत क्षेत्र लगाया जाए तो $x - y$ तल में इसका पथ होगा

निम्न में से कौनसा कैथोड किरण का गुण नहीं है

  • [AIPMT 2002]

मिलिकन तेल बूँद के प्रयोग में $1.8 \times {10^{ - 14}}kg$ द्रव्यमान की एक आवेशित तेल की बूँद इसकी प्लेटों के मध्य स्थिर है। प्लेटों के मध्य की दूरी $0.90 cm$​ तथा विभवान्तर $2.0$ किलो वोल्ट है। तेल की बूँद पर इलेक्ट्रॉन की संख्या है