निम्न में से कौनसा कैथोड किरण का गुण नहीं है

  • [AIPMT 2002]
  • A

    यह छाया बनाती है

  • B

    यह ऊष्मीय प्रभाव उत्पन्न  करती है

  • C

    यह प्रतीदीप्ति उत्पन्न करती है

  • D

    यह विद्युत क्षेत्र में विक्षेपित नहीं होती है

Similar Questions

एक कण जिसकी संहति इलेक्ट्रॉन की संहति से  $400$ गुना व आवेश इलेक्ट्रॉन के आवेश का दुगना है, $5 V$ विभवान्तर के द्वारा त्वरित किया जाता है। यदि कण प्रारम्भ में स्थिर था, तो उसकी अंतिम गतिज ऊर्जा  ........ $ eV$ होगी

किसी इलेक्ट्रॉन गन में नियंत्रण ग्रिड को कैथोड के सापेक्ष ऋणात्मक विभव प्रदान किया गया है

निम्न में से किसका विशिष्ट आवेश अधिकतम होगा

जब इलेक्ट्रॉन का पुँज वैद्युत क्षेत्र से गुजरता है तब उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। यदि यही पुँज चुम्बकीय क्षेत्र में से गुजरे तब

विद्युत चुम्बकीय तरंगों तथा इलेक्ट्रॉनों की कण प्रकृति एवं तरंग प्रकृति निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित की जा सकती है

  • [AIIMS 2000]