कार्क केंबियम ऊतकों से बनाता है जो कार्क बनाते हैं। क्या आप इस कथन से सहमत हैं? वर्णन करो।
चित्रों की सहायता से काष्ठीय एंजियोस्पर्म के तने में द्वितीयक वृद्रि के प्रक्रम का वर्णन करो। इसकी क्या सार्थकता है?
द्विबीजपत्री वृक्ष में कार्यशील जायलम कहलाता है
निम्न में से कौनसे ऊतक द्वितीयक मेरिस्टेम से उत्पन्न होते हैं
गलत कथन को चुनिए।
पादप का वह कौनसा अंग है जो कि पेरीडर्म से घिरा रहता है और जिससे स्टोमेटा अनुपस्थित होते हैं, फिर भी उसके द्वारा कुछ मात्रा में गैसीय विनिमय होता है