निम्न में से कौनसे ऊतक द्वितीयक मेरिस्टेम से उत्पन्न होते हैं

  • A

    काष्ठ

  • B

    फेलेम

  • C

    फेलोडर्म

  • D

    उपरोक्त सभी

Similar Questions

वसंतदारु की आंतरिक संरचना कुछ विशिष्ट लक्षणों को दर्शाती है। निम्नलिखित में से वसंतदारु के विषय में कथनों के सही सेट को चुनिए।

$(a)$ इसे अग्रदारु भी कहा जाता है।

$(b)$ वसंत ऋतु में कैम्बीयम, संकरी वाहिका वाले जाइलम का निर्माण करता है।

$(c)$ यह हल्के रंग की होती है।

$(d)$ वसंतदारु और शरददारु एकान्त संकेन्द्र वलय के रूप में होते हैं जो वार्षिक वलय बनाते हैं।

$(e)$ इसका घनत्व कम होता है।

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2022]

द्विबीजपत्री तने के काष्ठ में नवनिर्मित द्वितीयक जायलम की पर्त स्थित होती है

लेन्टीसेल किसकी क्रियाशीलता से विकसित होते हैं

निम्न में से किसे वुड $(Wood) $ के रूप में जाना जाता है

यदि किसी वृक्ष का हार्ट वुड क्षेत्र निकाल दिया जाये या वह नष्ट हो जाये तो