गलत कथन को चुनिए।

  • [NEET 2020]
  • A

    टैनिन, रंजन, तैल आदि के जमा होने के कारण अंतःकाष्ठ गहरे रंग की होती है।

  • B

    अंत:काष्ठ जल का चालन नहीं करती, परन्तु यांत्रिक सहायता प्रदान करती है।

  • C

    रसदारू जड़ से पत्ती तक जल के चालन में और खनिजों के चालन में शामिल होती है।

  • D

    रसदारू सबसे भीतरी द्वितीयक दारू होता है और यह अपेक्षाकृत हल्के रंग की होती है।

Similar Questions

काष्ठ सामान्य नाम है

हार्ट वुड या ड्यूरामेन है

प्रोकैम्बियम से निम्न का निर्माण नहीं होता है

वातरन्ध्र पाये जाते हैं

निम्न में से कौनसा ऊतक कैम्बियम की रे प्रारम्भिक कोशिका से उत्पन्न होता है