धनात्मक आवेशों के एक समूह के लिए निम्न कथनों में से कौन-सा सही है?

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

     किसी बिन्दु पर, निकाय का कुल विभव शून्य नही हो सकता किन्तु उस बिन्दु पर कुल विद्युत क्षेत्र शून्य हो सकता है।

  • B

     किसी बिन्दु पर, निकाय का कुल विभव शून्य हो सकता है किन्तु उस बिन्दु पर कुल विद्युत क्षेत्र शून्य नहीं हो सकता है।

  • C

    किसी बिन्दु पर कुल विभव एव कुल विद्युत क्षेत्र दोनो शून्य हो सकते है।

  • D

     किसी बिन्दु पर, कुल विभव एवं कुल विद्युत क्षेत्र दोनों शून्य नहीं हो सकते है।

Similar Questions

अलग-अलग अर्धव्यासों के दो गोलों को समान आवेश दिया जाता है। विभव

$10 \,cm$ भुजा वाले एक सम-षट्भुज के प्रत्येक शीर्ष पर $5\, \mu C$ का आवेश है। षट्भुज के केंद्र पर विभव परिकलित कीजिए।

निम्न चित्र में प्रदर्शित दो समान्तर धात्विक प्लेटों के विभव अलग अलग हैं। यदि एक इलेक्ट्रॉन को प्लेटों के मध्य छोड़ दिया जाये तो यह गति करेगा

किसी स्थान पर एक विद्युत क्षेत्र, $\overrightarrow{ E }=(25 \hat{ i }+30 \hat{ j }) NC ^{-1}$, विद्यमान है। यदि मूलबिन्दु पर विभव का मान शून्य माना जाय तो, $x=2\; m , y=2\; m$ पर विभव होगा :

  • [JEE MAIN 2015]

$a, b$ एवं $c[a < b < c]$ त्रिज्याओं वाले तीन सकेन्द्रीय धात्विक कोशों $\mathrm{X}, \mathrm{Y}$ एवं $\mathrm{Z}$ पर पृष्ठ धारा घनत्व क्रमशः $\sigma,-\sigma$ एवं $\sigma$ है। कोशों $\mathrm{X}$ एवं $\mathrm{Z}$ पर विभव समान है। यदि कोशों $\mathrm{X}$ एवं $\mathrm{Y}$ की त्रिज्याऐं क्रमशः $2 \mathrm{~cm}$ एवं $3 \mathrm{~cm}$ हैं। कोश $Z$ की त्रिज्या_______________$\mathrm{cm}$ है।

  • [JEE MAIN 2023]