निम्नलिखित कथनों पर विचार करो
कथन $(A)$ : वृत्त ${x^2} + {y^2} = 1$, $x$-अक्ष के समान्तर दो स्पर्श रेखाएँ रखता है
कारण $(R)$ : वृत्त के बिन्दु $(0, \pm 1)$ पर $\frac{{dy}}{{dx}} = 0$
तब निम्नलिखित में से कौनसा कथन सहीं है
$A$ और $R$ दोनों सत्य है और $R$, $A$ का सही कारण है
$A$ और $R$ दोनों सत्य है लेकिन $R$, $A$ का सही कारण नहीं है
$A$ सत्य है लेकिन $R$ असत्य है
$A$ असत्य है लेकिन $R$ सत्य है
यदि बिन्दु $(f,g)$ से वृत्तों ${x^2} + {y^2} = 6$ तथा ${x^2} + {y^2} + 3x + 3y = 0$ पर खींची गयी स्पर्श रेखाओं की लम्बाइयों का अनुपात $2 : 1$ हो, तो
रेखा $y = 2x + c$ को वृत्त ${x^2} + {y^2} = 16$ की स्पर्श रेखा होने के लिए $c$ का मान है
निम्न में से कौनसी रेखा $m$ के सभी मानों के लिये वृत्त ${x^2} + {y^2} = 25$ की स्पर्श रेखा है
वृत्त ${x^2} + {y^2} = {a^2}$ के एक बिन्दु से, वृत्त ${x^2} + {y^2} = {a^2}{\sin ^2}\alpha $ पर दो स्पर्श रेखायें खींची जाती हैं, तब उनके मध्य का कोण है
माना $r$ त्रिज्या के वृत्त के व्यास $PR$ के सिरों पर स्पर्श रेखायें $PQ$ तथा $RS$ हैं। यदि $PS$ तथा $RQ$, वृत्त की परिधि के बिन्दु $X$ पर प्रतिच्छेदित हो, तो $2r$ बराबर है