चित्र में $0.04\, kg$ संहति के किसी पिण्ड का स्थिति-समय ग्राफ दर्शाया गया है। इस गति के लिए कोई उचित भौतिक संदर्भ प्रस्तावित कीजिए। पिण्ड द्वारा प्राप्त दो क्रमिक आवेगों के बीच समय-अंतराल क्या है ? प्रत्येक आवेग का परिमाण क्या है ?
A ball rebounding between two walls located between at $x=0$ and $x=2 \,cm ;$ after every
$2$ $s$, the ball receives an impulse of magnitude $0.08 \times 10^{-2} \,kg\, m / s$ from the walls
The given graph shows that a body changes its direction of motion after every $2$ $s$. Physically, this situation can be visualized as a ball rebounding to and fro between twe stationary walls situated between positions $x=0$ and $x=2 \,cm .$ since the slope of the $x-$ graph reverses after every $2$ $s$, the ball collides with a wall after every $2$ $s$. Therefore, bal receives an impulse after every $2$ $s$. Mass of the ball, $m=0.04 \,kg$
The slope of the graph gives the velocity of the ball. Using the graph, we can calculate initial velocity $(u)$ as:
$u=\frac{(2-0) \times 10^{-2}}{(2-0)}=10^{-2}\, m / s$
Velocity of the ball before collision, $u=10^{-2} \,m / s$ Velocity of the ball after collision, $v=-10^{-2} \,m / s$
(Here, the negative sign arises as the ball reverses its direction of motion.) Magnitude of impulse $=$ Change in momentum $=|m v-m u|$
$=|0.04(v-u)|$
$=\left|0.04\left(-10^{-2}-10^{-2}\right)\right|$
$=0.08 \times 10^{-2} \,kg\, m / s$
$5 kg$ द्रव्यमान का एक गुटका, बल $F=(-20 x+10) N$ के प्रभाव में $x$-दिशा में गतिमान है, जहाँ $x$ मीटर में हे| समय $t=0 s$ पर यह $x=1 m$ पर स्थिर अवस्था में है। इस गुटके की स्थिति (position) तथा संवेग (momentum) समय $t=(\pi / 4) s$ पर होंगे
दिए गए ग्राफ $I, II, III$ व $IV $ समय के साथ बल में होने वाले परिवर्तन को दर्शाते हैं। कौन सा ग्राफ उस स्थिति को दर्शाता है, जब आवेग अधिकतम है
समान द्रव्यमान $30\, g$ की दो बिलियर्ड-बॉल विभिन्न कोणों पर किसी दढ़ दीवार से $108\, kmph$ की समान चाल से आरेख में दर्शाए अनुसार टकराती है। यदि ये बॉल समान चाल से परावर्तित होती है, तब दीवार द्वारा बॉल $'a'$ और बॉल $'b'$ को दीवार द्वारा प्रदान किए गए आवेगों के परिमाणों का $'X'$ दिशा में अनुपात होगा।
वह समय जिसमें $2 \,N $ का बल किसी वस्तु में $0.4$ किग्रा/मी सै का रेखीय संवेग उत्पन्न कर देती है, ......... $\sec$ होगा
$3$ किग्रा द्रव्यमान की एक गेंद $60^o$ के कोण पर दीवार से टकराती है तथा उसी कोण से वापस लौटती है । यदि दीवार और गेंद का संपर्क समय $0.2$ सेकंड हो , तो गेंद द्वारा दीवार पर आरोपित बल है