दिए गए ग्राफ $I, II, III$ व $IV $ समय के साथ बल में होने वाले परिवर्तन को दर्शाते हैं। कौन सा ग्राफ उस स्थिति को दर्शाता है, जब आवेग अधिकतम है

535-11

  • A

    $I $ तथा $II$

  • B

    $III$ तथा $ I$

  • C

    $III$ तथा $IV$

  • D

    केवल $IV$

Similar Questions

$‘M’$ द्रव्यमान का एक पिण्ड $v $ वेग से दीवार से टकराकर उसी चाल से उसी पथ पर वापस लौटता है। संवेग में परिवर्तन है (यदि वेग की प्रारम्भिक दिशा को धनात्मक माना जाये)

$3$ किग्रा द्रव्यमान की एक गेंद $60^o$ के कोण पर दीवार से टकराती है तथा उसी कोण से वापस लौटती है । यदि दीवार और गेंद का संपर्क समय $0.2$ सेकंड हो , तो गेंद द्वारा दीवार पर आरोपित बल है

  • [AIPMT 2000]

एक हाइड्रोजन अणु का द्रव्यमान $3.32 \times 10^{-27} \,kg$ है। $2\, cm ^{2}$ क्षेत्रफल की एक दीवार पर $10^{23}$ प्रति सेकण्ड की दर से हाइड्रोजन अणु यदि अभिलम्ब से $45^{\circ}$ पर प्रत्यास्थ टक्कर करके $10^{3}\, m /s$ की गति से लौटते है, तो दीवार पर लगे दाब का निकटतम मान .......... होगा

  • [JEE MAIN 2018]

$m$  द्रव्यमान की एक गेंद ऊँचाई  $h_1$  से ऊध्र्वाधरत: नीचे की ओर गिरती है, तथा ${h_2}$ ऊँचाई तक उछलती है। जमीन तल से टकराने पर गेंद के संवेग में परिवर्तन होगा

शांत जल में खड़ी एक नाव से जब कोई व्यक्ति किनारे पर कूदता है तब नाव