एक जल विध्यूत शक्ति संयंत्र में जल दाब शीर्ष $300 \,m$ की ऊँचाई पर है तथा उपलब्ध जल प्रवाह $100\, m ^{3} s ^{-1}$ है। यदि टर्बाइन जनित्र की दक्षता $60 \,\%$ हो तो संयंत्र से उपलब्ध विध्यूत शक्ति का आकलन कीजिए, $g=9.8 \,m s ^{-2}$ ।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Height of water pressure head, $h =300 \,m$

Volume of water flow per second, $V=100 \,m ^{3} / s$

Efficiency of turbine generator, $n =60 \%=0.6$

Acceleration due to gravity, $g=9.8 \,m / s ^{2}$

Density of water, $\rho=10^{3} \,kg / m ^{3}$

Electric power available from the plant $=\eta \times \ln \rho \,g\, V$

$=0.6 \times 300 \times 10^{3} \times 9.8 \times 100$

$=176.4 \times 10^{6} \,W$

$=176.4\, MW$

Similar Questions

ताँबे के दो बर्तन $A$ एवं $B$ की तली का क्षेत्रफल समान है, किन्तु उनकी आकृतियाँ अलग-अलग है। किसी विशेष उभयनिष्ठ ऊंघूाई तक भरें जाने के लिए $B$ को जितने जल की आवश्यकता होती है, $A$ में उसके दोगुने आयतन का पानी आ सकता है। तो निम्नलिखित में से सही कथन है:

  • [NEET 2022]

किसी दाबमापी को किसी द्रव (घनत्व = $760 \,kg / m ^{3}$ ) का उपयोग करके बनाया गया है । जब पारद दाबमापी का पाठ्यांक $76\, cm$ है, तो इस दाबमापी में द्रव के सतम्भ की ऊंचाई $......\,m$ है ? $($ पारे का घनत्व $= \left.13600 \,kg / m ^{3}\right)$

  • [NEET 2020]

समुद्र तल पर वायुदाबमापी में पारे की ऊँचाई  $75 cm $ है व किसी पहाड़ी के शिखर पर $50 cm$  है। पारे व वायु के घनत्वों का अनुपात ${10^4}$है, तो पहाड़ी की ऊँचाई  ........ $km$ होगी

ऊर्ध्वाधर समतल में, एक पतली एकसमान नली को $r$ त्रिज्या के वृत्त में मोड़ा जाता है। $\rho_{1}$ तथा $\rho_{2}\left(\rho_{1}>\rho_{2}\right)$ घनत्व वाले दो अमिश्रणीय द्रव के समान आयतन इस वृत्त को आधा भरते हैं। द्रवों के उभरयनिष्ठ अन्तरपृष्ठ से गुजरने वाले त्रिज्या सदिश तथा ऊर्ध्व दिशा के बीच के कोण $\theta$ का मान है

  • [JEE MAIN 2018]

एक नर्स एक बैठे हुए मरीज का रक्त दाब मापती है. वह इस दाब को $190 \,mm$ पारे $( Hg )$ के दाब के बराबर पाती है. निम्नलिखित में से सत्य कथन चुनिए,

  • [KVPY 2016]