एक त्रिभुजाकार तार जिसमें $10\,A$ मान की धारा प्रवाहित हो रही है, इसको $0.5\,T$ मान के किसी एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है, जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है। $CD$ भाग पर आरोपित चुम्बकीय बल का मान $............\,N$ हैं (दिया है $BC = CD = BD =5\,cm$ ).

209775-q

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $0.126$

  • B

    $0.312$

  • C

    $0.216$

  • D

    $0.245$

Similar Questions

एक सीधे धारावाही चालक में $5A$ की धारा प्रवाहित हो रही है। एक इलेक्ट्रॉन चालक के समान्तर $0.1$ मीटर की दूरी पर $5 \times {10^6}\,m{s^{ - 1}}$ की चाल से गति कर रहा है, इस पर लगने वाला बल है

$L$ लम्बाई के एक तार में $I$ धारा $x$-अक्ष की धनात्मक दिशा के अनुदिश प्रवाहित होती है। इसे एक चुम्बकीय क्षेत्र $\vec{B}=(2 \hat{i}+3 \hat{j}-4 \hat{k}) T$ में रखा जाता है। तार पर कार्यरत चुम्बकीय बल का परिमाण $..........IL$ है :

  • [NEET 2023]

लचीले तार से अनियमित आकति में बना कोई लूप, जिससे धारा प्रवाहित हो रही है किसी बाहरी चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है। चुम्बकीय क्षेत्र के तार पर प्रभाव की पहचान कीजिए।

  • [JEE MAIN 2021]

एक तार की लम्बाई $0.5$ मीटर है। इसमें $1.2$ ऐम्पियर की धारा बह रही है। इस तार को $2$ टेस्ला के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बवत् रखा जाता है। तार पर लगने वाला बल......$N$  होगा

  • [AIPMT 1992]

दो समान्तर एवं स्वतंत्र तारों में धारा विपरीत दिशा में प्रवाहित हो रही है, अत: वे