पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध $1 / 5 \Omega$ है, का उपयोग करके कितना निम्नतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है?

  • A

    $1/5\,\Omega $  

  • B

    $1/10\,\Omega $  

  • C

    $1/25\,\Omega $  

  • D

    $25\,\Omega $  

Similar Questions

चित्र में दर्शाए अनुसार तीन विध्युत परिपथों में कोई सेल, प्रतिरोधक, कुंजी तथा ऐमीटर भिन्न प्रकार से व्यवस्थित हैं। ऐमीटर द्वारा रिकार्ड की गयी धारा:

कोई विध्युत केतली $220\, V$ पर प्रचालित होने पर $1 \,kW$ विध्युत शक्ति उपभुक्त करती है। इसके लिए किस अनुमतांक के फ्यूज़ तार का उपयोग किया जाना चाहिए? ($A$ में)

यदि किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित धारा में $100\, \%$ वृद्धि कर दी जाए ( यह मानिए कि ताप अपरिवर्तित रहता है ) तो क्षयित ऊर्जा में ........ $\%$ वृद्धि होगी?

किसी पदार्थ की वैध्युत प्रतिरोधकता से क्या तात्पर्य है? इसका क्या मात्रक है? किसी चालक तार के प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन करने के लिए किसी प्रयोग का वर्णन कीजिए।

उस परिपथ (चित्र) को पहचानिए जिसमें वैध्युत अवयव उचित प्रकार से संयोजित हैं: