एक भूरे रंग का चमकदार तत्व $'X'$ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व $'X'$ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।
$‘X’$ is copper $(Cu)$ and the black-coloured compound formed is copper oxide $(CuO)$. The equation of the reaction involved on heating copper is given below.
$\mathop {2Cu\,}\limits_{(Shiny\,brown\,in\,\,colour)} + \,{O_2}\,\xrightarrow{{Heat}}\mathop {2CuO}\limits_{(Black\,in\,\,colour)} $
लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।
$Fe _{2} O _{3}+2 Al \rightarrow Al _{2} O _{3}+2 Fe$
ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है:
नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:
$(i)$ $4 Na ( s )+ O _{2}( g ) \rightarrow 2 Na _{2} O ( s )$
$(ii)$ $CuO ( s )+ H _{2}( g ) \rightarrow Cu ( s )+ H _{2} O ( l )$