$Fe _{2} O _{3}+2 Al \rightarrow Al _{2} O _{3}+2 Fe$
ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है:
संयोजन अभिक्रिया
विस्थापन अभिक्रिया
वियोजन अभिक्रिया
द्धिविस्थापन अभिक्रिया
संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?
निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:
संक्षारण
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
$(i)$ हाइड्रोजन $+$ क्लोरीन $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड
$(ii)$ बेरियम क्लोराइड $+$ ऐलुमीनियम सल्फ़ेट $\rightarrow$ बेरियम सल्फ़ेट $+$ ऐलुमीनियम क्लोराइड
$(iii)$ सोडियम $+$ जल $\rightarrow$ सोडियम हाइड्रॉक्साइड $+$ हाइड्रोजन
नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।