लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

  • A

    कोई अभिक्रिया नहीं होती है।

  • B

    क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।

  • C

    हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

  • D

    आयरन लवण एवं जल बनता है।

Similar Questions

नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$

$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।

$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।

$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए।

एक भूरे रंग का चमकदार तत्व $'X'$ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व $'X'$ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।

श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।

वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?