नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$

$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।

$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।

$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

  • A

    $(a)$ एवं $(b)$

  • B

    $(a)$ एवं $(c)$

  • C

    $(a)$, $(b)$ एवं $(c)$

  • D

    सभी

Similar Questions

निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए :

$(i)$ जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।

$(ii)$ सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।

क्रियाकलाप में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।

निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:

संक्षारण

लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

ऑक्सीजन के योग या ह्यास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए :

$(a)$ उपचयन $(b)$ अपचयन