चित्र $(a)$ में दर्शाए अनुसार कोई मैनोमीटर किसी बर्तन में भरी गैस के दाब का पाठ्यांक लेता है । पंप द्वारा कुछ गैस बाहर निकालने के पश्चात् मैनोमीटर चित्र $(b)$ में दर्शाए अनुसार पाठ्यांक लेता है । मैनोमीटर में पारा भरा है तथा वायुमंडलीय दाब का मान $76 \,cm$ $(Hg)$ है ।

$(i)$ प्रकरणों $(a)$ तथा $(b)$ में बर्तन में भरी गैस के निरपेक्ष दाब तथा प्रमापी दाब $cm ( Hg )$ के मात्रक में लिखिए

$(ii)$ यदि मैनोमीटर की दाहिनी भुजा में $13.6\, cm$ ऊँचाई तक जल ( पारे के साथ अमिश्रणीय ) उड़ेल दिया जाए तो प्रकरण $(b)$ में स्तर में क्या परिवर्तन होगा ? (गैस के आयतन में हुए थोड़े परिवर्तन की उपेक्षा कीजिए ।)

891-33

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

(a) $96 cm$ of $Hg \& 20 cm$ of $Hg ; 58 cm$ of $Hg$ and $-18 cm$ of $Hg$

$19 cm$

For figure (a) Atmospheric pressure, $P_{0}=76 cm$ of $Hg$

Difference between the levels of mercury in the two limbs gives gauge pressure Hence, gauge pressure is $20 cm$ of $Hg$.

Absolute pressure $=$ Atmospheric pressure $+$ Gauge pressure $=76+20=96 cm$ of $Hg$

For figure (b)

Difference between the levels of mercury in the two limbs $=-18 cm$

Hence, gauge pressure is $-18 cm$ of Hg. Absolute pressure $=$ Atmospheric pressure + Gauge pressure $=76 cm -18 cm =58 cm$

$13.6 cm$ of water is poured into the right limb of figure (b). Relative density of mercury $=13.6$ Hence, a column of $13.6 cm$ of water is equivalent to $1 cm$ of mercury.

(b) Let $h$ be the difference between the levels of mercury in the two limbs. The pressure in the right limb is given as:

$P_{R}=$ Atmospheric pressure $+1 cm$ of $Hg$

$=76+1=77 cm$ of $Hg \ldots \ldots \ldots \ldots \ldots$

The mercury column will rise in the left limb. Hence, pressure in the left limb, $P_{L}=58+h$

$\therefore h=19 cm$ Hence, the difference between the levels of mercury in the two limbs will be $19 \;cm$

Similar Questions

किसी प्रेशर पम्प में $10\,cm ^2$ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल वाली क्षैतिज नली से पानी $20\,m / s$ की चाल से बाहर निकलता है, तो नली के बाहर क्षैतिज रूप से बह रहे पानी द्वारा, नली के सामने स्थित एक ऊर्ध्वाधर दीवार पर आरोपित बल का मान $...............\,N$ है :

[दिया है, जल का घनत्व $=1000\,kg / m ^3$ ]

  • [JEE MAIN 2022]

जल से भरा बीकर किसी अन्य बड़े पात्र में रखा जाता है व चूषक द्वारा पात्र में निर्वात उत्पन्न किया जाता है, तो बीकर के तल पर दाब

किसी स्थान पर $ g $ के मान में $2\%$  की कमी आ जाती है तो बेरोमीटर में पारे की ऊँचाई

एक $U-$ नली जिसकी बांयी भुजा के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल दांयी भुजा के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल का एक चौथाई है। $ U-$ नली में पारा (घनत्व $13.6 g/cm^3$ )भरा है। पतली नली में पारा नली के ऊपरी सिरे से  $36 cm$  नीचे है। दांयी ओर की नली में पारे की ऊँचाई ...... $cm$ बढ़ जाएगी यदि बांयी नली में ऊपरी सिरे तक पानी भर दिया जाए

एक नर्स एक बैठे हुए मरीज का रक्त दाब मापती है. वह इस दाब को $190 \,mm$ पारे $( Hg )$ के दाब के बराबर पाती है. निम्नलिखित में से सत्य कथन चुनिए,

  • [KVPY 2016]