विद्यार्थियों के एक समूह में $5$ लड़के तथा $n$ लड़कियां हैं। यदि इस समूह में से तीन विद्यार्थियों की टीम यादृच्छिक इस प्रकार चुनने के तरीके, कि प्रत्येक टीम में कम से कम एक लड़का तथा कम से कम एक लड़की हो, $1750$ हैं, तो $n$ बराबर है
$24$
$28$
$27$
$25$
यदि $35$ सेबों को $3$ लड़कों के बीच इस प्रकार वितरित किया जाता है कि प्रत्येक लड़का कितने भी सेब ले सकता है, तब इस प्रकार के वितरण के कुल प्रकारों की संख्या है
$15$ लड़कों तथा $8$ लड़कियों के एक समूह से एक लड़का तथा एक लड़की कितने प्रकार से चुनी जा सकती हैं
$20$ एक रूपए के सिक्कों, $10$ पचास पैसे के सिक्कों, तथा $7$ बीस पैसे के सिक्कों, में से $6$ सिक्कों के चयन की प्रक्रिया कितने प्रकार से की जा सकती है
शब्द ‘$CORGOO’$ से चार अक्षरों के चयन करने के कुल प्रकारों की संख्या है
$^n{C_r}\,{ \div ^n}\,{C_{r - 1}} = $