एक अनभिनत ( $unbiased$ ) सिक्का जिसके एक तल पर $1$ और दूसरे तल पर $6$ अंकित है तथा एक अनभिनत पासा दोनों को उछाला जाता है। प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि प्रकट संख्याओं का योग $12$ है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

since the fair coin has $1$ marked on one face and $6$ on the other, and the die has six faces that are numbered $1,\,2,\,3\,,4,\,5,$ and $6,$ the sample space is given by

$S =\{(1,1),(1,2),(1,3),(1,4)$, $(1,5),(1,6),(6,1)$, $(6,2),(6,3),(6,4),(6,5),(6,6)\}$

Accordingly, $n ( S )=12$

Let $B$ be the event in which the sum of numbers that turn up is $12.$

Accordingly, $B=\{(6,6)\}$

$\therefore P(B)=\frac{\text { Number of outcomes favourable to } B}{\text { Total number of possible outcomes }}=\frac{n(B)}{n(S)}=\frac{1}{12}$

Similar Questions

ताश की गड़डी के $52$ पत्तों में से एक पत्ता यादृच्छया निकाला गया है।

प्रतिदर्श समष्टि में कितने बिंदु हैं ?

एक पांसे को फेंकने पर सम संख्या के आने की प्रायिकता है

ताश के $52$ पत्तों की एक भली-भाँति फेंटी गई गड़ी में से एक पत्ता निकाला गया है। निकाले गए पत्ते की प्रायिकता ज्ञात कीजिए यदि

पत्ता इक्का नहीं है

माना $E _1, E _2, E _3$ तीन परस्पर अपवर्जी घटनाएँ है तथा $P \left( E _1\right)=\frac{2+3 p }{6}, P \left( E _2\right)=\frac{2- p }{8}$ तथा $P \left( E _3\right)=\frac{1- p }{2}$ हैं। यदि $p$ के अधिकतम तथा निम्नतम मान $p _1$ तथा $p _2$ है, तो $\left( p _1+ p _2\right)$ बराबर है:

  • [JEE MAIN 2022]

दो पांसों की एक फेंक में योग $13$ आने की प्रायिकता है