किसी विध्युत बल्ब के फिलामेंट द्वारा $1\, A$ धारा ली जाती है। फिलामेंट की अनुप्रस्थ काट से $16$ सेकंड में प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी लगभग

  • A

    $10^{23}$

  • B

    $10^{16}$

  • C

    $10^{18}$

  • D

    $10^{20}$

Similar Questions

ऐमीटर का प्रतिरोध निम्न होना चाहिए अथवा उच्च? उत्तर की पुष्टि कीजिए।

किसी प्रयोग की सहायता से आप यह निष्कर्ष किस प्रकार निकालेंगे कि बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित तीन प्रतिरोधकों के परिपथ के प्रत्येक भाग से समान धारा प्रवाहित होती है?

कोई विध्युत केतली $220\, V$ पर प्रचालित होने पर $1 \,kW$ विध्युत शक्ति उपभुक्त करती है। इसके लिए किस अनुमतांक के फ्यूज़ तार का उपयोग किया जाना चाहिए? ($A$ में)

किसी विध्युत परिपथ में विध्युत स्त्रोत के साथ तीन तापदीप्त बल्ब $A , B , C$ जिनके अनुमतांक क्रमश: $40\, W , 60 \,W$ तथा $100 \,W$ हैं, पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। इनकी चमक के संबंध में कौन-सा प्रकथन सत्य है?

निम्नलिखित में से कौन वोल्टता को निरूपित करता है?