$4\, cm$ त्रिज्या की वृत्तीय कुण्डली में $50$ फेरे हैं। उसमें $2 \,A$ की धारा प्रवाहित हो रही है। इसे $0.1$ $weber/{m^2}$ के चुम्बकीय क्षेत्र में रखकर संतुलन से $180^\circ $ घुमाने में किया गया कार्य ......$J$ होगा

  • A

    $0.1 $

  • B

    $0.2$

  • C

    $0.4 $

  • D

    $0.8$

Similar Questions

एक धारावाही चालक लूप एक समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है। चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा चित्रानुसार कागज के तल में लम्बवत् अन्दर की ओर है। लूप की प्रवृत्ति होगी

  • [IIT 2003]

एक तार की लम्बाई $0.5$ मीटर है। इसमें $1.2$ ऐम्पियर की धारा बह रही है। इस तार को $2$ टेस्ला के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बवत् रखा जाता है। तार पर लगने वाला बल......$N$  होगा

  • [AIPMT 1992]

एक $50\,cm$ लम्बाई का तार $X$ जिसमें $2\,A$ की धारा प्रवाहित हो रही है, को $5\,m$ लम्बे तार $Y$ के समानान्तर रखा गया है। तार $Y$ में $3\,A$ की धारा प्रवाहित हो रही है। दोनों तारों के बीच की दूरी 5 $cm$ है एवं दोनों में एकसमान दिशा में धारा प्रवाहित हो रही है। तार $Y$ पर लगने वाला बल है:

  • [JEE MAIN 2022]

तीन लम्बे सरल रेखीय धारावाही तारों $A$, $B$ एवं $C$ में चित्रानुसार धारा प्रवाहित हो रही है तब B पर कार्यरत नैट बल की दिशा होगी

एक $\mathrm{PQRS}$ धारावाही आयतकर पाश को एक समान तार से बनाया है। लम्बाई $\mathrm{PR}=\mathrm{QS}=5$ सेमी. तथा $\mathrm{PQ}=\mathrm{RS}=100$ सेमी. है। यदि अमीटर धारा का पाठ्यांक $I$ से $2I$ में बदलता है, तो दोनों स्थितियों में तार $RS$ के कारण तार $\mathrm{PQ}$ पर प्रति इकाई लम्बाई के चुम्बकीय बलों का अनुपात $f_{\mathrm{PQ}}^{\mathrm{I}}: f_{\mathrm{PQ}}^{2 \mathrm{I}}$ है:

  • [JEE MAIN 2023]