एक वस्तु का द्रव्यमान $M$ है, यह एक दृढ़ दीवार पर $V$ वेग से अभिलम्बवत् टकराती है और इसी वेग से वापस लौट जाती है। वस्तु पर लगा आवेग होगा
$MV$
$2MV$
$4MV$
$0$
निम्न कथन पर विचार करें - ‘‘किसी ऊँचाई से कूदते समय, जैसे ही आप विराम में आते हैं अपने पैर दृढ़ रखने के बजाय मोड़ लेते हैं।’’ निम्न में से कौनसा संबंध कथन को समझाने के लिए उपयोगी होगा
$5$ किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड $10$ किग्रा मी/सै के संवेग से गतिशील है। $0.2$ न्यूटन का एक बल पिण्ड पर उसकी गति की दिशा में $10$ सैकण्ड तक लगाया जाता है। पिण्ड की गतिज ऊर्जा में वृद्धि .............. $J$ होगी
कोई बल्लेबाज किसी गेंद की आरंभिक चाल जो $12\, ms ^{-1}$ है, में बिना परिवर्तन किए उस पर हिट लगाकर सीधे गेंदबाज की दिशा में वापस भेज देता है । यदि गेंद की संहति $0.15\, kg$ है, तो गेंद को दिया गया आवेग ज्ञात कीजिए । (गेंद की गति रेखिक मानिए)
$100 \,gm$ द्रव्यमान की लोहे की एक गेंद $10\, m/s$ के वेग से एक दीवार से ${30^o}$ के कोण पर टकराती है तथा समान कोण से वापस लौटती है यदि गेंद व दीवार के बीच सम्पर्क समय $1 $ सैकण्ड हो, तो दीवार द्वारा अनुभव किया गया बल ............ $\mathrm{N}$ है
रेखीय गति के लिए बल-समय ग्राफ नीचे दिया गया है, जहाँ ग्राफीय खण्ड वृत्तीय हैं। शून्य तथा $8$ सैकण्ड के बीच प्राप्त रेखीय संवेग होगा