कोई बल्लेबाज किसी गेंद की आरंभिक चाल जो $12\, ms ^{-1}$ है, में बिना परिवर्तन किए उस पर हिट लगाकर सीधे गेंदबाज की दिशा में वापस भेज देता है । यदि गेंद की संहति $0.15\, kg$ है, तो गेंद को दिया गया आवेग ज्ञात कीजिए । (गेंद की गति रेखिक मानिए)

  • A

    $4.8$

  • B

    $2.4$

  • C

    $4.2$

  • D

    $3.6$

Similar Questions

$2$ किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु की प्रारंभिक चाल $5 $ मी/सै है। इस पर कुछ समय के लिए गति की दिशा में एक बल लगाया जाता है। वस्तु का बल-समय ग्राफ चित्र में प्रदर्शित है। वस्तु की अंतिम चाल  .......... $m{s^{ - 1}}$ होगी

जब किसी गतिशील वस्तु की चाल को दोगुना किया जाता है तो

निम्न कथन पर विचार करें - ‘‘किसी ऊँचाई से कूदते समय, जैसे ही आप विराम में आते हैं अपने पैर दृढ़ रखने के बजाय मोड़ लेते हैं।’’ निम्न में से कौनसा संबंध कथन को समझाने के लिए उपयोगी होगा

$10\,kg$ द्रव्यमान का कोई पिण्ड, क्षैतिज से $45^{\circ}$ के कोण पर प्रक्षेपित किया जाता है। पिण्ड का प्रक्षेप्य पथ एक बिन्दु $(20,10)$ से होता हुआ गुजरता है। यदि उड्डयन काल $T$ है, तो समय $t =\frac{ T }{\sqrt{2}}$ पर संवेग सदिश होगा $..........$ [दिया है : $g =10\,m / s ^2$ ]

  • [JEE MAIN 2022]

$100$ ग्राम द्रव्यमान की एक गोलीय वस्तु पृथ्वी तल से $10$ मी. की ऊँचाई से गिराई गई है। जमीन से टकराने के बाद वस्तु $5$ मी. की ऊँचाई तक उछलती है। जमीन द्वारा वस्तु को दिया गया बल का आवेग होगा : (दिया है, $\mathrm{g}=9.8 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^2$ )

  • [JEE MAIN 2024]