$‘M’$ द्रव्यमान का एक पिण्ड $v $ वेग से दीवार से टकराकर उसी चाल से उसी पथ पर वापस लौटता है। संवेग में परिवर्तन है (यदि वेग की प्रारम्भिक दिशा को धनात्मक माना जाये)
शून्य
$2Mv$
$Mv$
$-2 \,Mv$
$80$ किग्रा का एक मनुष्य $320$ किग्रा की एक ट्रॉली में खड़ा है। ट्रॉली घर्षण रहित क्षैतिज पटरियों पर खड़ी है। यदि व्यक्ति ट्रॅाली में $1$ मी/सै की चाल से चलना प्रारम्भ करदे तो $4$ सैकण्ड पश्चात उसका जमीन के सापेक्ष विस्थापन ........ $m$ होगा
एक बल्लेबाज द्रव्यमान के $0.4\,kg$ की गेंद को, बिना प्रारम्भिक चाल $15\,ms ^{-1}$ को बदले सीधे गेंदबाज की दिशा में मारता है। गेंद को प्रदान आवेग $Ns$ में ज्ञात कीजिए।
रॉकेट नोदन के लिये प्रयुक्त गैस का प्रारम्भिक ताप $4000\,K$ है, रॉकेट से बाहर निकलने पर इसका तापक्रम गिरकर $1000\,K$ हो जाता है, तब कौनसी गैस रॉकेट से निकलने पर सर्वाधिक संवेग प्राप्त करेगी
$50 $ डाइन का एक बल, $5 $ ग्राम द्रव्यमान की एक स्थिर वस्तु पर 3 सैकण्ड तक लगाया गया है। आवेग का मान है