$2$ किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु की प्रारंभिक चाल $5 $ मी/सै है। इस पर कुछ समय के लिए गति की दिशा में एक बल लगाया जाता है। वस्तु का बल-समय ग्राफ चित्र में प्रदर्शित है। वस्तु की अंतिम चाल .......... $m{s^{ - 1}}$ होगी
$9.25$
$5$
$14.25$
$4.25$
पतवारयुक्त स्थिर नाव पर लगे हुए पंखे से उसके पाल पर हवा फेंकी जाती है। नाव
$3$ किग्रा द्रव्यमान की एक गेंद $60^o$ के कोण पर दीवार से टकराती है तथा उसी कोण से वापस लौटती है । यदि दीवार और गेंद का संपर्क समय $0.2$ सेकंड हो , तो गेंद द्वारा दीवार पर आरोपित बल है
$m$ द्रव्यमान की एक गेंद ऊँचाई $h_1$ से ऊध्र्वाधरत: नीचे की ओर गिरती है, तथा ${h_2}$ ऊँचाई तक उछलती है। जमीन तल से टकराने पर गेंद के संवेग में परिवर्तन होगा
$100$ ग्राम द्रव्यमान की लोहे की गेंद किसी दीवार से $30^°$ के कोण पर $10 $ मी/सैकण्ड के वेग से टकराती है तथा समान कोण पर वापिस लौटती है। यदि गेंद तथा दीवार के मध्य संपर्क समय $0.1$ सैकण्ड हो तो दीवार द्वारा अनुभव किया गया बल ........... $N$ होगा
$5 kg$ द्रव्यमान का एक गुटका, बल $F=(-20 x+10) N$ के प्रभाव में $x$-दिशा में गतिमान है, जहाँ $x$ मीटर में हे| समय $t=0 s$ पर यह $x=1 m$ पर स्थिर अवस्था में है। इस गुटके की स्थिति (position) तथा संवेग (momentum) समय $t=(\pi / 4) s$ पर होंगे