$m$ द्रव्यमान की एक गेंद ऊँचाई $h_1$ से ऊध्र्वाधरत: नीचे की ओर गिरती है, तथा ${h_2}$ ऊँचाई तक उछलती है। जमीन तल से टकराने पर गेंद के संवेग में परिवर्तन होगा
$mg({h_1} - {h_2})$
$m(\sqrt {2g{h_1}} + \sqrt {2g{h_2}} )$
$m\sqrt {2g({h_1} + {h_2})} $
$m\sqrt {2g} ({h_1} + {h_2})$
जब किसी गतिशील वस्तु की चाल को दोगुना किया जाता है तो
द्रव्यमान $m$ के एक कण की गति, $y =u t+\frac{1}{2} g t^{2}$ से वर्णित है। उस कण पर लगने वाले बल को ज्ञात करो।
द्रव्यमान $m$ की एक वस्तु $v$ वेग से एक दीवार से टकराती है तथा टकराकर उसी चाल से वापस लौट आती है। वस्तु के संवेग में परिवर्तन होगा
पतवारयुक्त स्थिर नाव पर लगे हुए पंखे से उसके पाल पर हवा फेंकी जाती है। नाव
कोई बल्लेबाज किसी गेंद की आरंभिक चाल जो $12\, ms ^{-1}$ है, में बिना परिवर्तन किए उस पर हिट लगाकर सीधे गेंदबाज की दिशा में वापस भेज देता है । यदि गेंद की संहति $0.15\, kg$ है, तो गेंद को दिया गया आवेग ज्ञात कीजिए । (गेंद की गति रेखिक मानिए)