निम्न अभिक्रियाओं के लिए सतुंलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए।

$(a)$ पोटेशियम ब्रोमाइड $( aq )+$ बेरियम आयोडाइड $( aq ) \rightarrow$ पोटैशियम आयोडाइड (aq) $+$ बेरियम ब्रोमाइड

$(b)$ जिंक कार्बोनेट(s) $\longrightarrow$ जिंक ऑक्साइड (s) $+$ कार्बन डाइऑक्साइड (g)

$(c)$ हाइड्रोजन(g) $+$ क्लोरीन (g) $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड (g)

$(d)$ मैग्नीशियम(s) $+$ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(aq) $\rightarrow$ मैग्नीशियम क्लोराइड(aq) $+$ हाइड्रोजन

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ $2KB{{r}_{(aq)}}+Ba{{I}_{2(aq)}}\,\to \,2K{{I}_{(aq)}}\,+\,BaB{{r}_{2(s)}}$;  Double displacement reaction

$(b)$ $ZnCO _{3(s)} \longrightarrow ZnO _{( s )}+ CO _{2( g )} ;$   Decomposition reaction

$(c)$ $H _{2(g)}+ Cl _{2(g)} \longrightarrow 2 HCl _{( g )} ;$    Combination reaction

$(d)$ $Mg _{(s)}+2 HCl _{(aq)} \longrightarrow MgCl _{2(a q)}+ H _{2(g)}$ ;   Displacement reaction

Similar Questions

$Fe _{2} O _{3}+2 Al \rightarrow Al _{2} O _{3}+2 Fe$

ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है:

श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।

लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:

$(i)$ $4 Na ( s )+ O _{2}( g ) \rightarrow 2 Na _{2} O ( s )$

$(ii)$ $CuO ( s )+ H _{2}( g ) \rightarrow Cu ( s )+ H _{2} O ( l )$

तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?