किसी पदार्थ $'X'$ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।
$(i)$ पदार्थ $'X'$ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।
$(ii)$ ऊपर $(i)$ में लिखे पदार्थ $'X'$ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।
$(i)$ The substance $'X'$ is calcium oxide. Its chemical formula is $CaO$.
$(ii)$ Calcium oxide reacts vigorously with water to form calcium hydroxide (slaked lime).
$\underset{\begin{smallmatrix}
Calcium\text{ }oxide \\
\left( Quick\text{ }lime \right)
\end{smallmatrix}}{\mathop{Ca{{O}_{(s)}}}}\,+\underset{Water~}{\mathop{{{H}_{2}}{{O}_{(l)}}}}\,\to \underset{\begin{smallmatrix}
~Calcium\text{ }hydroxide~ \\
\text{ }\left( Slaked\text{ }lime \right)
\end{smallmatrix}}{\mathop{Ca{{(OH)}_{2\left( aq \right)}}}}\,$
निम्न अभिक्रियाओं के लिए सतुंलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
$(a)$ पोटेशियम ब्रोमाइड $( aq )+$ बेरियम आयोडाइड $( aq ) \rightarrow$ पोटैशियम आयोडाइड (aq) $+$ बेरियम ब्रोमाइड
$(b)$ जिंक कार्बोनेट(s) $\longrightarrow$ जिंक ऑक्साइड (s) $+$ कार्बन डाइऑक्साइड (g)
$(c)$ हाइड्रोजन(g) $+$ क्लोरीन (g) $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
$(d)$ मैग्नीशियम(s) $+$ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(aq) $\rightarrow$ मैग्नीशियम क्लोराइड(aq) $+$ हाइड्रोजन
विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।
नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
क्रियाकलाप में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।