की-स्टोन स्पीशीज क्या होती हैं

  • [AIPMT 2004]
  • A

    एक दुर्लभ जाति जो समुदाय के जैवभार एवं अन्य जातियों को कम प्रभावित करती है

  • B

    एक प्रभावी जाति जो जैवभार का अत्याधिक भाग है तथा अन्य विभिन्न जातियों को प्रभावित करती है

  • C

    एक जाति जो समुदाय के कुल जैवभार का सूक्ष्म भाग है जंतु समुदाय के संगठन एवं उत्तरजीविता $(Survival)$  को अत्याधिक प्रभावित करती है

  • D

    एक सामान्य जाति जिसका जैवभार प्रचुरतम है, तथा यह समुदाय के संगठन को कम प्रभावित करती है

Similar Questions

कॉमन्सेलिज्म $(Commensalism)$  होती है

दो जातियाँ जिनमें दोनों साथी एक दूसरे के लाभकारी होते हैं तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है

यदि बलशाली साथी को फायदा होता है और कमजोर साथी को नुकसान तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है

कीट पीड़को ( पेस्ट/इंसेक्ट ) के प्रबंध के लिए जैव-नियंत्रण विधि के पीछे क्या पारिस्थितिक सिद्धांत है?

सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित कीजिए 

सूची $I$ (परस्परिकरण) सूची $II$ (जाति $A$ ओर $B$)
$A$. सहोपकारिता  $I$. $+(A), 0(B)$
$B$. सहभोजिता $II$. $-(A), 0(B)$
$C$. अंतरजातीय परजीविता $III$. $+(A),-(B)$
$D$. परजीविता $IV$. $+(A),+(B)$

 नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2023]