जब इलेक्ट्रॉन का पुँज वैद्युत क्षेत्र से गुजरता है तब उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। यदि यही पुँज चुम्बकीय क्षेत्र में से गुजरे तब

  • A

    इनकी ऊर्जा बढ़ती है

  • B

     इनका संवेग बढता है

  • C

    स्थितिज ऊर्जा बढती है

  • D

    ऊर्जा और संवेग दोनों ही अपरिवर्तित रहते हैं

Similar Questions

कैथोड किरणें, दृष्य प्रकाष किरणों के समान होती हैं क्योंकि

कैथोड किरणों में होते हैं

प्रोटॉन, $\alpha $-कण तथा इलेक्ट्रॉन के लिए $ e/m$ ​ के अनुपात का क्रम है

मिलिकन प्रयोग में, $d$​ दूरी पर स्थित दो प्लेटों के मध्य विभवान्तर $V$ आरोपित करने पर, $q$ आवेश से आवेशित तेल बूंद स्थिर हो जाती है, तो बूंद का भार है

थॉमसन स्पेक्ट्रोग्राफ के प्रयोग से प्राप्त $Y-X$ वक्र पर चार धनावेशित आयन $P,Q,R$ एवं $S$ स्थित हैं