प्रोटॉन, $\alpha $-कण तथा इलेक्ट्रॉन के लिए $ e/m$ के अनुपात का क्रम है
$e > p > \alpha $
$p > \alpha > e$
$e > \alpha > p$
इनमें से कोई नहीं
एक इलेक्ट्रॉन $200$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है। यदि इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m} = 1.6 \times {10^{11}}$ $C/kg$ हो तो इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त वेग होगा
इलेक्ट्रॉन का $e/m$ ज्ञात करने की थॉमसन विधि में
$\alpha $ -कण तथा प्रोटॉन के विशिष्ट आवेश का अनुपात है
जब कैथोड किरणों पर एक अनुप्रस्थ विद्युत क्षेत्र कार्य करता है तो वे
जब कैथोड किरणें (उच्च विभव $10\, kV$ पर) बहुत अधिक परमाणु-भार वाले ऐनोड से टकराती हैं तो प्राप्त होती हैं