जब एक बस अचानक मुड़ती है, तो यात्रियों पर बाहर की ओर धक्का लगता है। इसका कारण है     

  • A

    गति का जड़त्व

  • B

    गति का त्वरण

  • C

    गति की चाल

  • D

    दोनों (b) एवं (c)

Similar Questions

एक छात्र स्वयं को, अपने बाल ऊपर की ओर खींचकर, ऊपर की ओर उठाने का प्रयास करता है। वह सफल नहीं होता क्योंकि

$80$ किग्रा का एक मनुष्य $320$ किग्रा की एक ट्रॉली में खड़ा है। ट्रॉली घर्षण रहित क्षैतिज पटरियों पर खड़ी है। यदि व्यक्ति ट्रॅाली में $1$ मी/सै की चाल से चलना प्रारम्भ करदे तो $4$ सैकण्ड पश्चात उसका जमीन के सापेक्ष विस्थापन ........ $m$ होगा

जब किसी गतिशील वस्तु की चाल को दोगुना किया जाता है तो

दो अलग-अलग प्रयोगों में, $25\,ms ^{-1}$ की चाल से चल रही एक $5\,kg$ द्रव्यमान की वस्तु दो दीवारों से टकराती है, एवं क्रमशः $(i)$ $3$ सेकेण्ड एवं $(ii)$ $5$ सेकेण्ड में विश्राम अवस्था में आ जाती है। निम्न में से सही विकल्प चुनें :

  • [JEE MAIN 2022]

$m$ द्रव्यमान का एक कण प्रारंभ में विरामावस्था में हैं, इस पर एक परिवर्ती बल $F$ अल्प समय $T$ के लिए लगाया जाता है। जब बल कार्य करना बंद कर देता है, तब कण $u$ वेग से गति करता है। ग्राफ में बल $F$ व समय $t$ के बीच का संबंध प्रदर्शित है, जो कि एक अर्द्ववृत्त है। $u$ का मान है